भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है।
अब हर दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी
अब ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन 26 मई 2025 से सप्ताह के सभी सातों दिन चलेगी। भारतीय रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए सुविधा और समय की बचत के हिसाब से महत्वपूर्ण साबित होगा। अब इस ट्रेन के डेली चलने से यात्री अब रोजाना सुविधाजनक सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन को डेली चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटसिटी के प्रतिदिन होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि 26 मई से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। मेरे अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने इसे हर दिन चलाने की आधिकारिक मंजूरी दी है। ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए मैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं। यह ऐलान क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।
Comments (0)