मध्यप्रदेश की डॉ मोहन सरकार का 12 मार्च को बजट आएगा। एमपी विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। किसान, महिला, युवा और गरीब पर विशेष फोकस किया गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो चुका हैं। बुधवार 12 मार्च को डॉ मोहन यादव की सरकार का बजट पेश होगा। सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सरकार के आगामी कार्ययोजना का खाका पेश करेंगे। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। बजट में किसान, महिला, युवा और गरीब पर विशेष फोकस रहेगा।
बजट में क्या रहेगा खास?
बजट में कर्मचारियों के लिए 14% डीए का प्रावधान हो सकता है। 80 हजार से अधिक नौकरियों का वादा संभव है।
किसानों को सोलर पम्प 60% सरकारी गारंटी पर, कृषक उन्नति योजना का ऐलान हो सकता है। बजट में पीडब्ल्यूडी के लिए 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान, शहरी क्षेत्रों में आगामी तीन वर्षों में दस लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 लाख आवास बनाए जाने का लक्ष्य और इसके लिए पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है।
Comments (0)