शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है। अत्यधिक ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए 30 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ-साथ आंगनवाड़ियों में भी छुट्टी रहेगी।
30 दिसंबर से बंद रहेंगे स्कूल
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। यह आदेश ग्वालियर जिले के सभी स्कूलों पर लागू होगा, जिनमें एमपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध शासकीय, अशासकीय तथा शासन से मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं।
31 दिसंबर से विंटर वेकेशन
जानकारी के लिए बता दें कि 31 दिसंबर से लगातार पांच दिन की छुट्टी रहेगी। राज्य में शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे। यह 4 जनवरी 2026 तक चलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, मिडिल कक्षाओं के लिए 29 और 30 दिसंबर को टेस्ट आयोजित किए जाने थे। कक्षाएं पांच जनवरी से शुरू होना है। 5 जनवरी से 10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी। दरअसल राज्य सरकार की ओर से क्रिसमस की छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए इसे शीतकालीन अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया है।
Comments (0)