मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की पहचान आधार आधारित फेस रिकोग्निशन (चेहरा), आइरिस (आंख की पुतली) स्कैन और फिंगरप्रिंट (अंगुलियों के निशान) प्रणाली से सत्यापित की जाएगी।इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई व्यक्ति दूसरे के नाम पर परीक्षा न दे सके। ईएसबी परीक्षा केंद्रों पर आइरिस स्कैन और फेस रिकॉग्निशन मशीनें लगाएगा। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे और नकल रोकने के लिए जैमर भी लगाए जाएंगे। इस संबंध में ईएसबी ने परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
16 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
इस वर्ष ईएसबी प्रश्नपत्र तैयार करने और परीक्षा केंद्रों के चयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी मदद लेगा। विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 15 हजार पदों के लिए 16 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये भर्तियां पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएंगी।बता दें कि यह कदम वर्ष 2023 की आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितताओं के बाद उठाया गया है। उस समय कुछ अभ्यर्थियों ने बायोमेट्रिक पहचान में धोखाधड़ी कर परीक्षा पास कर ली थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान ऐसे कुछ अभ्यर्थी पकड़े गए थे।
फर्जी अभ्यर्थी की पहचान आसान होगी
अधिकारियों के अनुसार, आइरिस स्कैन को अंगुलियों के निशान से अधिक सुरक्षित माना जाता है। यह एक ऐसी बायोमेट्रिक तकनीक है जो अत्यंत सटीक होती है। आंख की पुतली का पैटर्न हर व्यक्ति में अनोखा और जटिल होता है, जिसे बदला नहीं जा सकता। इसी तरह फेस रिकॉग्निशन प्रणाली भी सुरक्षित मानी जा रही है।
तीन एजेंसियां मिलकर करेंगी काम
एआई के माध्यम से पुलिस भर्ती परीक्षा पूरी की जाएगी। इसमें परीक्षा केंद्र निर्धारण, प्रश्नपत्र तैयार करना, परीक्षा केंद्रों पर निगरानी और परीक्षार्थियों की जांच शामिल होगी।एआई प्रणाली चार प्रकार के डेटा विश्लेषण के जरिए ईएसबी को रिपोर्ट भेजेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि किसी अभ्यर्थी ने किसी प्रश्न को हल करने में कितना समय लिया, किस प्रश्न पर कितनी देर रुका, और कितनी देर वह खाली बैठा रहा।यदि कोई अभ्यर्थी केवल 15-20 मिनट में सभी उत्तर दे देता है, तो एआई रेड अलर्ट भेजेगा। परीक्षाओं को संपन्न कराने में तीन एजेंसियां मिलकर काम करेंगी।
Comments (0)