नए साल 2026 के आगमन की तैयारी में पचमढ़ी भरा हुआ है। सभी होटल फुल हो चुके हैं और कमरों की कीमतें आसमान छू रही हैं।
नए साल 2025-26 के आगमन के साथ ही मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी पर्यटकों से पूरी तरह भर गया है। छुट्टियों के मौसम में बढ़ी भीड़ के कारण होटलों में एक भी कमरा खाली नहीं है और किराए भी दोगुने से तिगुने हो गए हैं।
हाउसफुल हुए होटल
पहले जहां पचमढ़ी के होटलों में एक रात का किराया 3,000 से 5,000 रुपये के बीच होता था, वहीं अब 9,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया है। प्रीमियम रिसॉर्ट्स में तो एक रात का किराया 15,000 रुपये से भी ज्यादा हो गया है। क्षेत्र के 70% से अधिक होटलों में लगभग पूरी बुकिंग हो चुकी है। ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म भी यही बता रहे हैं कि पचमढ़ी के अंदर लगभग सभी होटल बिक चुके हैं।
दूसरी जगहों पर स्टे कर रहे टूरिस्ट
पचमढ़ी में जगह न मिलने के कारण, कई पर्यटक पास के शहरों जैसे पिपरिया, मटकुली और सोहागपुर में रुक रहे हैं और रोज पचमढ़ी आकर जश्न में शामिल हो रहे हैं। मटकुली के रिसॉर्ट्स में 4,000-5,000 रुपये में कमरे मिल रहे हैं।
टूर पैकेज की भी बढ़ी मांग
कमरों की कमी के कारण, ऐसे टूर पैकेज की मांग भी बढ़ गई है जिसमें आस-पास के इलाकों में रुकने और पचमढ़ी के मुख्य आकर्षणों को देखने की व्यवस्था हो। हालांकि, भीड़ के बावजूद, पचमढ़ी में जश्न का माहौल काफी खुशनुमा है।
Comments (0)