नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में आग लग गई।आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, दमकल की देरी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कई दुकानें जलकर खाक
आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान सहित अन्य कई दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
1 घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड
हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और नुकसान और अधिक बढ़ गया। दमकल की देरी को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Comments (0)