उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि कुछ घंटों बाद कोहरा छंट गया, लेकिन कम दृश्यता के कारण कई स्थानों पर आवागमन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ रही गर्म हवा और निचले स्तर पर मौजूद ठंडी हवा के आपस में मिलने से कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि कुछ घंटों बाद कोहरा छंट गया, लेकिन कम दृश्यता के कारण कई स्थानों पर आवागमन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ रही गर्म हवा और निचले स्तर पर मौजूद ठंडी हवा के आपस में मिलने से कोहरे की स्थिति बनी हुई है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी। लंबे समय बाद अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान सोमवार को छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विक्षोभ कमजोर होते ही बढ़ेगी ठंड
अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि जैसे ही विक्षोभ का असर कमजोर पड़ेगा, तापमान में तेज गिरावट आने की संभावना है।
Comments (0)