कबीरधाम जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया
सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया। हादसा सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
घटना सिंगारपुर के मटियाटोला गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि वाहन तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन में करीब 50 से अधिक लोग सवार थे, जो चौथिया कार्यक्रम से लौट रहे थे।
Comments (0)