मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सोमवार 10 मार्च को बिजली कंपनी मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते भोपाल के कई प्रमुख इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रखेगी, जिसके कारण राजधानी भोपाल के 45 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी। बिजली कटौती के चलते भोपाल के इन इलाकों में आज 1 से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा
राजधानी के इन इलाकों में आज बत्ती गुल
राजधानी भोपाल में आज सोमवार को जिन इलाकों में बत्ती गुल का असर दिखेगा उनमें शहर का दानिशकुंज, बसंतकुंज, गुलमोहर, बरखेड़ा पठानी, कोहेफिजा, बृज कॉलोनी, बीडीए, आदमपुर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल। आदमपुर छावनी, दोबरा, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, सेम कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवी बाग, निशातपुरा, वन स्मृति में भी बिजली कटौती। एमपीईबी कॉलोनी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस इलाके में दो घंटे कटौती।
Comments (0)