मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट 12 मार्च को जारी किया जाएगा। इस बार मप्र सरकार ने एक नई पहल करते हुए बजट-पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करने का निर्णय लिया है।
इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर सरकार की आमदनी, खर्च और विभागों को मिलने वाली धनराशि के आंकड़े मोबाइल पर देखे जा सकेंगे। वित्त विभाग ने इस बार बजट की ई-बुक तैयार की है, जो क्यूआर कोड स्कैन करने पर मोबाइल फोन में दिखेगी। आम लोग इस ई-बुक को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव भी कर सकेंगे।
क्यूआर कोड बजट जारी होने से एक दिन पहले सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री के बजट भाषण समाप्त होते ही क्यूआर कोड सभी की पहुंच में होगी।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
10 मार्च से शुरू, 9 बैठकें होंगी
विधानसभा का 15 दिनों का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा। इस सत्र में कुल 9 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और 12 मार्च को डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन में सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के आगमन, अभिभाषण और बजट पेश करने के दिन की व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह और अधिकारियों से जानकारी ली।
Comments (0)