सुकमा में एंटी करप्शन ब्यूरो और EOW की संयुक्त टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें डीएफओ और कई कारोबारियों के ठिकाने शामिल हैं।
ACB और EOW की टीम ने कोंटा और छिंदगढ़ में भी कार्रवाई की है। यहां कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई का दायरा सुकमा से आगे बढ़कर दक्षिण बस्तर के अन्य जिलों तक पहुंच गया है। ACB और EOW की टीम ने इन जिलों में भी कई ठिकानों पर छापा मारा है।
सुकमा और बीजापुर में छापेमारी
बीजापुर और सुकमा जिले के अलग-अलग स्थानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। सुकमा में डीएफओ (वन विभाग के अधिकारी) अशोक पटेल के घर और छिंदगढ़ व कोंटा के दो शिक्षकों के निवास पर छापेमार कार्रवाई चल रही है।
बीजापुर के सहायक आयुक्त के निवास पर छापा
बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के जगदलपुर स्थित धरमपुरा निवास पर भी ACB और EOW की टीम ने दबिश दी है। आनंद सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड हैं। इसके अलावा, बलौदाबाजार और धरमपुरा स्थित उनके रिश्तेदारों के घरों में भी कार्रवाई जारी है।
सुकमा में DFO के घर पर छापा
सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल के घर तड़के ACB और EOW की टीम पहुंची। इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं थी। टीम ने DFO के घर में दस्तावेजों की तलाशी ली और उन्हें खंगाला जा रहा है।
श्याम सोमानी के ठिकानों पर छापा
बिल्डर और बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और दफ्तर में भी रायपुर से आई टीम ने सुबह दबिश दी। श्याम सोमानी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और वनोपज (इमली, महुआ आदि) के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। उन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।
सुकमा में कार्रवाई जारी
ACB और EOW की टीम की कार्रवाई अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)