रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में रीवा-मनगवां हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। रायपुर कर्चुलियान स्थित जोकीहाई टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में रीवा-मनगवां हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। रायपुर कर्चुलियान स्थित जोकीहाई टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना टोल प्लाजा के पास बंधवा मोड़ पर हुई। बाइक सवार तीनों युवक रायपुर से मनगवां की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक पर उनकी नजर नहीं पड़ी और बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
Comments (0)