जूही परमार ने बार्बी को लेकर पेरेंट्स को दी सलाह
जूही परमार ने 'बार्बी' को लेकर पेरेंट्स को सलाह दे डाली है जो अपने-अपने बच्चों को साथ इस फिल्म को देखने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, जूही ने फिल्म 'बार्बी' के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'डियर बार्बी, मैं अपनी गलती के स्वीकार करने से शुरुआत कर रही हूं।
मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को लेकर तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई, बिना ये रिसर्च किए कि ये एक PG-13 मूवी 10 मिनट तक फिल्म में आपत्तिजनक लैंग्वेज और सीन थे और आखिरकार मैं परेशान होकर हॉल से बाहर निकल गई, ये सोचते हुए कि मैंने अपनी बच्ची को क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश और मेरा दिल टूट गया कि मैंने आखिर अपनी बेटी को क्या दिखाया।'
फिल्म को बीच में ही छोड़ कर बाहर निकली जूही परमार
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं पहली थी जो 10/15 मिनट बाद ही फिल्म छोड़कर बीच में बेटी को लेकर वहां से निकली। बाद में देखा कुछ और पेरेंट्स भी बाहर निकल रहे थे, जिनके बच्चे रो रहे थे और कुछ ने बैठकर पूरी फिल्म देखी। 'बार्बी' की फिल्म में लैंग्वेज और कॉन्टेंट दोनों ही 13 साल से बड़े बच्चे के लिए भी सही नहीं है।Read More: झुमका गिरा रे बरेली के बजार में, गाने का कहां से आया आइडिया,क्या है गाने की कहानी
Comments (0)