प्रभास और कृति सेनन अभिनीत आदिपुरुष ने रिलीज से पहले तहलका मचा दिया है। फिल्म आदिपुरुष ने अभी से तबाड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है। जी हां, सैफ अली खान की फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। प्रभास की इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म के निर्माताओं ने अब फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रोडक्शन लागत को रिकवर कर लिया है।
432 करोड़ की कर ली रिकवरी
500 करोड़ के बजट वाली आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही 432 करोड़ की वसूली कर ली है। कहा जा रहा है की ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इसके अलावा, फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार के माध्यम से अपनी बाकी रिकवरी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ में प्रीमियर के बाद यह फिल्म करीब 185 करोड़ की कमाई कर लेगी।
100 करोड़ का है बॉक्स ऑफिस एस्टीमेट
इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस एस्टिमेट 100 करोड़ का लगाया गया है। माना जा रहा है कि आदिपुरुष फिल्म का हिंदी वर्जन ही सिर्फ रिलीज के 3 दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
रामायण पर आधारित है यह फिल्म
आपको जानकारी के लिए बता दें, प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म की राह देख रहे हैं। वहीं प्रभास और कृति सेनन पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे। ऐसे में फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
Read More: जेनिफर के बाद अब तारक मेहता शो की 'रिटा रिपोर्टर' ने खोली Asit Modi की पोल, मालव के साथ शादी करने के बाद बिगड़ी चीजें
Comments (0)