'देवों के देव महादेव' स्टार मोहित रैना (Mohit Raina) के घर नन्हा मेहमान आया है। मोहित रैना और उनकी पत्नी अदिति शर्मा के घर में एक बेटी की किलकारी गूंजी है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मोहित को जमकर बधाईयां मिल रही हैं।
Mohit Raina ने शेयर की तस्वीर
मोहित रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में मोहित अपनी बेटी की नन्ही उंगली पकड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में मोहित और उनकी पत्नी अदिति दोनों ही बेटी की उंगली को थामे हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तीनों का ही चेहरा नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "और फिर ऐसे ही हम 3 बन गए। दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल।" एक्टर के पोस्ट के बाद से ही फैंस और स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
2021 में हुई थी मोहित-अदिति की शादी
मोहित रैना (Mohit Raina) ने साल 2021 में अदिति शर्मा से शादी की थी। दोनों की शादी बेहद ही सादगी से हुई थी। मोहित ने वेडिंग एल्बम को साझा करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। मोहित की शादी की तस्वीरों को काफी सरहाना मिली थी। उन्होंने कैप्शन में प्यार और उसके एहसास को जिस तरह से बयान किया था, वो वाकई में किसी का भी दिल जीतने वाला था।
2018 अवमानना मामले में सामने आया नया अपडेट, Vivek Agnihotri को दिल्ली HC से मिला समन
Comments (0)