Entertainment: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने जहां उनके फैंस को एक बड़ा सदमा दिया, वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को भी उनकी मौत की खबर सुन बड़ा झटका लगा था। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान किया है।
इंटरव्यू में कही ये बात
राजनीति में आने से पहले स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ ही समय में स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह कर राजनीति ज्वाइन कर ली। नीलेश मिश्रा के द स्लो इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने अपनी अब तक की जर्नी पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए हैरान करने वाली बात बताई।
सुशांत को याद कर इमोशनल हुई स्मृति
दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन वह एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थीं। लेकिन वह इस वीडियो कॉन्फ्रेंस को पूरा नहीं कर पाईं। वह यही सोचती रह गईं कि सुशांत ने उन्हें फोन क्यों नहीं किया। उसे एक बार फोन करना चाहिए था।
'उससे कहा था अपने आप को खत्म मत करना'
सेट पर हो जाती थी मुलाकात
स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्होंने सुशांत से कहा था कि कुछ भी हो जाए तुम अपने आप को खत्म मत करना। उन्होंने कहा कि वह सुशांत को जानती थीं क्योंकि उनके सेट कभी-कभी मुंबई में एक ही स्थान पर हुआ करते थे।
अमित साध से की थी 6 घंटे तक बात
स्मृति ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनने के बाद उन्होंने 'काई पो चे' के उनके को-स्टार अमित साध को फोन किया। जब उनसे स्मृति ईरानी की बात हुई, तो वह भी इस बात से काफी परेशान थे। उन्होंने अमित साध से करीब 6 घंटे तक बात की थी।
मिसकैरेज पर भी की बात
इसी इंटरव्यू में स्मृति ने अपने मिसकैरेज होने और अगले ही दिन काम पर लौटने की भी बात बताई। उन्होंने कहा कि उनका मिसकैरेज हुआ था, और अगले ही दिन उन्हें काम पर बुला लिया गया था, वह भी सुबह सात बजे।
जुनून है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं: स्मृति
स्मृति (Smriti Irani)ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने नीलेश मिश्रा के इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्हें मुंबई आने का ख्याल आया। उन्होंने बताया कि एक गोविंद नाम के एक अभिनेता की बातें सुन उन्हें कुछ बड़ा करने का जुनून आया। स्मृति ने कहा कि अगर आपमें जुनून है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
Read More- भाई और एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी पर Nawazuddin Siddiqui ने किया 100 करोड़ का मानहानि केस
Comments (0)