मलयालम फिल्मों के शानदार अभिनेता उन्नी मुकुंदन ( Unni Mukundan ) ने कल यानी की सोमवार को कोच्चि में पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 45 मिनिट चर्चा हुई। वहीं पीएम से मुलाकात के बाद फिल्म मलिकप्पुरम के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ( Unni Mukundan ) ने बताया कि, वो किशोरावस्था से ही उनसे ( पीएम मोदी ) मिलना और उनसे गुजराती में बात करना चाहते थे। आपको बता दें कि, अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने ने अपने जीवन के 20 साल से ज्यादा का समय गुजरात में ही बिताया हैं।
मुकुंदन ने पीएम के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की
अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ कुछ तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर की हैं। तस्वीर साझा कर इसे अपना सबसे बेहतरीन पोस्ट बताया हैं । अभिनेता ने तस्वीर शेयर कर लिखा - धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं।
आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं
वहीं पीएम के मंच पर उन्हें, केम छो भाई ला कहकर संबोधित करने को लेकर भी मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन अपना उत्साह छुपा नहीं पाए। अभिनेता ने कहा कि, आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया। आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। उन्होंने आगे कहा कि, आपके ( पीएम मोदी ) साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं।
मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा
मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने कहा कि, मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा। आपकी हर सलाह पर अमल करूंगी। आवता रेजो सर। जय श्री कृष्ण।
ये भी पढ़ें - राज्य में खत्म किया मुस्लिम आरक्षण, भाजपा सरकार को वोट बैंक का लालच नहीं, कर्नाटक में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Comments (0)