Entertainment: बॉक्स ऑफिस पर (Box Office Report) इस हफ्ते मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' रिलीज हुई। इसके पहले सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' ने थिएटर्स में एंट्री लेकर दर्शकों के एंटरटेनमेंट की जिम्मेदारी अपने जिम्मे ली।
हालांकि, फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उस अनुसार नहीं रहा, जैसा कि फैंस के क्रेज को देखने के बाद उम्मीद रही। उधर, कछुए की चाल से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने वाली 'भोला' 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। आइये एक नजर डालते हैं हालिया रिलीज कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।
500 करोड़ के बजट में बनी है 'पोन्नियिन सेल्वन'
करीब 500 करोड़ के बजट में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' 1955 के मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम से आई नॉवेल पर आधारित कहानी है। ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम और अन्य स्टार्स की अदाकारी से सजी इस फिल्म के दूसरे भाग को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। पहले दिन फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह सभी भाषाएं में रिलीज की गई फिल्मों का कलेक्शन है।
150 करोड़ के पार पहुंची KKBKKJ
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की मल्टीस्टारर (Box Office Report) फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आठ दिनों में भी 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है। हालांकि, फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच चुका है। दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ के पार की कमाई कर ली है, जबकि फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 92.28 करोड़ हो गया है।
100 करोड़ क्लब के नजदीक अजय देवगन की फिल्म 'भोला'
अजय देवगन की 'भोला' को रिलीज हुए एक महीने का वक्त बीतने वाला है। मगर जिस तरह से फिल्म की कमाई की रफ्तार है, उस देख यह कहना मुश्किल है कि फिल्म इस हफ्ते 100 करोड़ कमा ले जाएगी। हालांकि, डोमेस्टिक कलेक्शन में यह इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 90.04 करोड़ हो गया है।
वर्ल्डवाइड 110 करोड़ के पार पहुंची 'दसरा'
साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दसरा' ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, दसरा फिल्म मे 82 करोड़ के आसपास डोमेस्टिक कलेक्शन किया है। जबकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118 करोड़ है।
Read More- जिया खान केस में बरी हुए Sooraj Pancholi, सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को कहा ‘थैंक्यू’
Comments (0)