Entertainment: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सलमान और पूजा हेगड़े के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस फिल्म के गाने 'Bathukamma' में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की पूरी स्टारकास्ट नजर आ चुकी है। वहीं, वीडियो सॉन्ग में सलमान खान का लुक फैंस को बहुत पंसद आया है, कहा जा रहा है की सलमान खान इस लुक में पहली बार नजर आए हैं और लोगों को ये लुक बहुत पंसद भी आया है।
फिल्म का गाना 'येंतम्मा' भी हो चुका रिलीज
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ था जिसकी वजह से नया गाना ''येंतम्मा'' रिलीज होते ही छा गया। इस गाने में बड़ा सप्राइज ये देखने को मिला है कि इसमें राम चरण भी हैं। दिलचस्प बात ये हैं कि इस गाने में राम चरण, सलमान खान, वेंकटेश और पूजा हेगड़े के साथ 'नाटू-नाटू' के हुक स्टेप जैसा डांस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म का गाना कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गया है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया नया पोस्टर
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का यह पोस्टर सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें एक्टर और पूजा के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं। नए पोस्टर में पूजा पीली ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं वहीं भाईजान भी ब्लैक आउटफिट में काफी जंच रहे हैं।
कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही कई गाने रिलीज हो चुके हैं , जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। सलमान ने जो पोस्टर शेयर किया था। फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Read More- Shahid Kapoor और Kriti Sanon की अनटाइटल फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, इस अंदाज में दिखी जोड़ी
Comments (0)