फर्जी के बाद शाहिद कपूर ने एक बार फिर से ओटीटी पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। शाहिद की अपकमिंग मूवी ब्लडी डैडी 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि शाहिद कपूर के फैंस को इस बात की उम्मीद थी, कि ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। अब इसके OTT पर रिलीज होने को लेकर एक्टर ने खुद खुलासा किया है।
शाहिद कपूर के फैंस को उम्मीद थी कि एक्टर की ये मूवी थिएटर्स में धमाल मचाने वाली है। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। अब इस बारे में शाहिद कपूर ने अपनी बात को रखते हुए कहा है कि, 'जब टीजर रिलीज हुआ तो मैने बहुत सारे कमेन्ट्स को देखा कि इसे सिनेमाघरों में क्यों नहीं रिलीज कर रही हैं। भरोसा कीजिए, हम सब टेम्पड थे। हालांकि इस फिल्म को OTT के लिए ही डिजाइन किया गया है।' अपनी बात को जारी रखते हुए शाहिद कपूर ने आगे कहा कि, 'आप अपने घर में सुकून के साथ इस मूवी का मजा ले सकते हैं। मैं थिएटर और OTT को एक दूसरे से टकराते हुए नहीं देखता।'
आपको बता दें कि शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' को 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स बिना किसी चार्ज के मूवी को एंजॉय कर सकते हैं।
- Home
- Entertainment/Fashion
- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी', एक्टर ने खुद किया खुलासा
Entertainment/Fashion
Comments (0)