Entertainment: सिनेमाघरों में इस हफ्ते देखा जाए तो केवल एक 'भीड' ही ऐसी फिल्म में है, जो चर्चा में रही है। (OTT Web Series And Films) बता दें कि अनुभव सिन्हा की इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सिनेमाघर के अलावा बात की जाए तो बाकी बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
लॉकडाउन से जुड़ी है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के संघर्ष को दिखाती है। इसके अलावा पठान, तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, ज्विगाटो और अंडरवर्ल्ड का कब्जा पहले से चल रही हैं।
ये बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होगी OTT प्लेटफॉर्म पर
सिनेमाघरों में नयी फिल्मों का टोटा है, मगर ओटीटी स्पेस में काफी वैरायटी मौजूद है। कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर आ रही हैं। इनके अलावा नयी वेब सीरीज भी मौजूद हैं।
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
नेटफ्लिक्स (OTT Web Series And Films) पर 24 मार्च को यामी गौतम और विक्की कौशल की फिल्म चोर निकल के भागा आएगी। यह हाइस्ट ड्रामा है, जिसमें प्लैन हइजैक का भी एंगल है।
तू जख्म है सीजन 2 (Tu Zakhm Hai Season 2)
इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर 23 मार्च को स्ट्रीम किया जा रहा है। यह शो 9 एपिसोड्स में बंटा है। गशमीर महाजनी और डोनल बिष्ट मुख्य किरदारों में हैं। इस शो का पहला सीजन 2022 में आया था।
कंजूस मक्खीचूस (Kanjoos Makhichoos)
जी5 पर 24 मार्च को कॉमेडी ड्रामा फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज होगी। इस फिल्म में दिवंगत राजू श्रीवास्तव भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
हंटर टूटेगा नहीं, तोड़ेगा (Hunter Tootega Nahin Todega)
अमेजन (OTT Web Series And Films) की शॉपिंग ऐप पर मौजूद अमेजन मिनी टीवी में इस हफ्ते बड़ी सीरीज आ रही है, जिसका नाम है- हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा है। इस सीरीज में सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं। सीरीज का पहला सीजन मिनी टीवी पर 22 मार्च को रिलीज हो रहा है। सुनील के अलावा एशा देओल, राहुल देव, करणवीर शर्मा और बरखा बिष्ट भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
ऑन द लाइन और मैक्स स्ट्रील (On The Life, Max Steel)
लायंसगेट प्ले ऐप ऑन द लाइन और मैक्स स्टील आ रही हैं। 2022 में रिलीज हुई ऑन द लाइन में मेल गिबसन ने लीड रोल निभाया है, वहीं मैक्स स्टील भी इसी तारीख को आ रही है। इस फिल्म में बेन विनचेल, मारिया बेलो अहम किरदारों में हैं।
लकी हैंक (Lucky Hank)
लकी हैंक अमेरिकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 1997 के नॉवल स्ट्रेट मैन का अडेप्टेशन है। बॉब ओडनकर्क ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभायी है। लकी हैंक 20 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो चुकी है।
Comments (0)