Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म से काफी उम्मीद की गई थी. लेकिन अब भाईजान की जय हो के लाइफटाइम कलेक्शन को फिल्म पार कर पाएगी या नहीं यह भी देखना पड़ सकता है.जय हो का 115 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाएगी या नहीं यह देखना होगा सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर धक्के खा खाकर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसका अंदाजा फिल्म के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है,
जो कि केवल 15. 90 करोड़ ही है. इतना ही नहीं किसी का भाई किसी की जान का 15वें दिन का कलेक्शन भी इतना कम हो गया है कि सलमान खान स्टारर जय हो का 115 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर पाएगी या नहीं यह देखना होगा.
MP NEWS: लाड़ली बहना योजना और नारी सम्मान योजना में टक्कर, भाजपा की योजना पर कांग्रेस का वार, किसकी होगी नैया पारhttps://ind24.tv/mp-news-ladli-bahna-yojana-and-nari-samman-yojana-clash-congress-attack-on-bjps-plan-whose-boat-will-cross/
देखना होगा किसी की जान मल्टी स्टारर फिल्म यह आंकड़ा तोड़ पाती है या नहीं. (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : )
गौरतलब है कि सलमान खान और डेजी शाह स्टारर जय हो ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 115 करोड़ के लगभग कमाई की थी, जो कि बेहद कम है. हालांकि अब देखना होगा कि क्या किसी का भाई किसी की जान मल्टी स्टारर फिल्म यह आंकड़ा तोड़ पाती है या नहीं.
karnataka election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे बोले – मैं कर्नाटक का ‘भूमिपुत्र’ हूं, आखिरी सांस तक गरीबों के लिए लड़ता रहूंगाhttps://ind24.tv/karnataka-election-congress-national-president-kharge-said-i-am-the-bhoomiputra-of-karnataka-will-fight-for-the-poor-till-last-breath/
Comments (0)