New Delhi: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टीपेंद्र गढ़ा उर्फ टप्पू का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हुए भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) को आज भी उनके फैंस याद करते हैं। इसी शो के जरिये उन्होंने फैंस के बीच अपने लिए जगह बनाई। हालांकि, करियर में और ग्रोथ के लिए बाद में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। मगर शो से जुड़े रहने के दौरान उन्होंने जो कुछ भी कमाया, वह सब उनके जाने के बाद दिखना शुरू हुआ।
IPL का बने हिस्सा
'तारक मेहता…' के बाद भव्य गांधी ने गुजराती फिल्म साइन की। वहीं, नए मौकों की तलाश में जुटे भव्य गांधी अब आईपीएल का भी हिस्सा बन गए हैं।
कमेंट्री करते दिखे भव्य गांधी
भव्य गांधी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाद भी अपनी ऑडियंस का मनोरंजन करना खत्म नहीं किया। उन्होंने गुजराती फिल्म 'केहवतलाल परिवार' (Bhavya Gandhi) में एक्टिंग की। अब भव्य गांधी आईपीएल सीजन का हिस्सा बनकर फैंस को अपनी पर्सानिलिटी का नया रूप दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आईपीएल कमेंट्री करने से जुड़ी कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उनके रंग रूप और कॉन्फिडेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है।
मुंबई और गुजरात के मैच में की कमेंट्री
भव्य गांधी ने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के आईपीएल मैच की कमेंट्री की है। सामने आई उनकी तस्वीरों को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। कुछ फैंस ने उनके स्टाइल की तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें करियर में हासिल किए इस नए मुकाम के लिए बधाई दी।
तारक मेहता शो को लेकर फैन के लिखी ये बात
एक अन्य यूजर ने लिखा, ''क्या मैं ये सही देख रहा हूं, आपने बालों को कलर करवाया है।'' वहीं, एक फैन ने यह भी कमेंट किया,''तारक मेहता में आपके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता।''
Read More- Unni Mukundan : पीएम मोदी से मिलकर अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने कहा – मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट
Comments (0)