Bollywood:14 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में 17 साल की लड़की पर हुए एसिड अटैक से कोई अंजान नहीं है। हर तरफ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है। एसिड अटैक के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अपना दर्द बयां करने से रोक नही पाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के साथ हुए एसिड अटैक और उसके बाद उनके परिवार ने जो दर्द, संघर्ष झेला, उसे बयां किया है। कंगना ने एसिड अटैकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-
"जब मैं टीनएजर थीं मेरी बहन रंगोली चंदेल पर रोड साइड रोमियो ने एसिड अटैक किया था। जिसके बाद उनकी 52 सर्जरी हुई। वो अनगिनत मेंटल और फिजीकल ट्रॉमा से गुजरी, परिवार होने के नाते हम टूट गए थे। मुझे भी थेरेपी लेनी पड़ी थी क्योंकि मुझमें डर बैठ गया था कि मेरे पास से गुजरता शख्स कहीं मुझ पर एसिड न फेंक दे। इसकी वजह से जब भी कोई बाइक या कार मेरे पास से गुजरती थी मैं बुरी तरह अपना चेहरा कवर करती थी। ये अत्याचार रुके नहीं है, सरकार को ऐसे जुर्म के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं हमें एसिड अटैकर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की जरूरत है।"
एसिड अटैक के समय 21 साल की थी रंगोली
कगंना की बहन रंगोली चंदेल के जख्म आज भी भरे नहीं हैं। रंगोली इस फेज को हिम्मत के साथ पार कर अपनी लाइफ में आगे बढ़ीं। रंगोली शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं। जब उनपर एसिड अटैक हुआ था तब रंगोली 21 साल की थीं। रंगोली का आधा चेहरा जल गया था। उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी, एक कान पिघल गया था और एक ब्रेस्ट पूरी तरह डैमज हुआ था।
इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी है कंगना
आपको बता दें कि कंगना अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है। वे फिल्म की डायरेक्टर भी हैं। उनके प्रोडक्शन वेंचर की मूवी टीकू वेड्स शेरूअगले साल रिलीज होगी।
Read More- Haddi: नवाजुद्दीन शेयर किया अपना ट्रांसजेंडर look, हर कोई देखकर हुआ हैरान
Comments (0)