Entertainment: जयपुर के आर्टिस्ट राहुल मिश्रा फेमस टीवी शो बिग बॉस में पहुंचे। बिग बॉस की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। उसके पहले देशभर के कंटेंट क्रिएटर्स को बुलाया गया था, ताकि घर की झलक लोगों को दिखा सकें। इन क्रिएटर्स में वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल मिश्रा भी शामिल रहें। वे बतौर कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि क्रिएटर के तौर पर घर में पहुंचे थे।
थिएटर से की थी शुरूआत
बिग बॉस के घर में जाकर आए राहुल ने मीडिया से बातचीत में बताया- मैंने शुरुआत थिएटर से की, लेकिन यहां उतनी कमाई नहीं होती थी, जिससे घर चल सके। ऐसे में 2015 में दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब पर चैनल बनाया। यहां मेरे दोस्तों ने एक पपेट बनाकर मुझे दिया। मैंने उसके साथ वीडियो बनाया, जो टिकटॉक पर काफी पसंद किया गया। इसका भी मुझे फायदा नहीं मिला।
टैलेंट की वजह से मिला बिग बॉस के घर जाने का मौका
राहुल ने बताया- बिग बॉस के घर में इतनी आसानी से प्रवेश नहीं हो पाता, लेकिन अपने टैलेंट की वजह उन्हें न्योता मिला। बिग बॉस के घर में जाकर टैलेंट को शोकेस करते हुए वीडियो बनाए हैं। राहुल ने बताया- इस बार बिग बॉस अलग ही थीम से बना है। इस बार बिग बॉस के घर में तीन अलग-अलग बेड रूम होंगे। 3 ही अलग-अलग कॉन्फ्रेंस रूम है। दिल, दिमाग और दम की इस थीम पर बिग बॉस होने वाला है।
पपेट के साथ करते हैं परफॉर्म
राहुल को हाल ही में कलर्स सोशल स्क्वायर्ड अवॉर्ड मिला है। राहुल इंडस्ट्री में जॉनी एंड टॉनी के नाम से पहचान रखते है। इनके साथ एक पपेट होता है, जिसके साथ ये परफॉर्म करते हैं। राहुल ने बताया कि वेंट्रिलोक्विस्ट एक अलग तरह की आर्ट है, जो लोगों को जादू की तरह लगता है। उन्होंने बताया- मैंने शुरुआत थिएटर से की, लेकिन यहां उतनी कमाई नहीं होती थी। इससे घर चल सके। ऐसे में 2015 में दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब पर चैनल बनाया। यहां मेरे दोस्तों ने एक पपेट बनाकर मुझे दिया। मैंने उसके साथ वीडियो बनाया,जो टिकटॉक पर काफी पसंद किया गया। इसका भी मुझे फायदा नहीं मिला। ऐसे में फाइनेंस कंपनी में जॉब करने लगा। कुछ समय बाद कोरोना आ गया, नौकरी छूट गई।
कैसे शुरू हुआ पपेट से बात करने का सिलसिला?
राहुल ने बताया- मिडिल क्लास वाले के लिए नौकरी जाने से फिर से समस्या आ गई। यहां मेरा जो पपेट था, उससे बात करने लगा। मैं बिना होंठ हिलाए डायलॉग बोलने लगा और पपेट से एक्शन करवाने लगा। यह लोगों को बहुत पसंद आया। इसके बाद मैंने पब्लिक परफॉर्मेंस शुरू की और खूब एप्रिशिएशन मिला। इसके बाद कलर्स से बुलावा आया, यहां से झलक दिखलाजा, बिग बॉस जैसे शो में परफॉर्मेंस दी। राहुल ने बताया कि कलर्स स्क्वायर्ड में उन लोगों को चुना जाता है, जिनके पास अलग तरह का अच्छा टैलेंट होता है।
क्या होता है वेंट्रिलोक्विस्ट
वेंट्रिलोक्विस्ट वह होता है, जो अपने होठों को हिलाए बिना बोल सकता है। जो अपने शब्दों को कठपुतली के जरिए बोले जाने की तरह दिखाकर लोगों का मनोरंजन करता है।
Comments (0)