धार्मिक प्रसंगों की वजह से ‘cbfc’ में कई बार कट लगवाने के बाद रिलीज़ हो रही फिल्म ‘omg 2’ को अब एक बड़ा समर्थन मिला है जोकि ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु ने किया है !
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और इसके पहले पार्ट ने काफी अच्छी कमाई की थी अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म उतनी कमाई कर पायेगी और लोगों तक पहुंचने में सफल रहेगी ?
सद्गुरु ने की फिल्म की तारीफ़ और बताया संदेशपूर्ण –
पिछले कुछ वक़्त से फिल्मों को boycott करने का चलन जोरो-शोरों पर है जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है, इसलिए अब किसी भी फिल्म की रिलीज़ से पहले पूरी कोशिश की जाती है कि उसमें कोई भी हिस्सा जो विवादास्पद हो सकता है उसे ठीक किया जाए और तब रिलीज़ किया जाए ताकि boycott जैसे हमलों से बचा जा सके !हाल ही में अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म को दिखाने के लिए ईशा योग केंद्र पहुंचे वहां उन्होंने सद्गुरु से मुलाक़ात की और उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी करवाई !
फिल्म को देखने के बाद सद्गुरु ने फिल्म की काफी तारीफ़ की है और इसे युवाओं को के लिए समझ बेहतर करने के लिए देखना ज़रूरी बताया है !फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अभिनय को देखकर सद्गुरु ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि फिल्म का कंटेंट सभी लोगों के लिए प्रेरक है और इसे टीनेजर को भी ज़रूर देखना चाहिए !
फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना रिब्यू भी दिया है !
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और इसके पहले पार्ट ने काफी अच्छी कमाई की थी अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म उतनी कमाई कर पायेगी और लोगों तक पहुंचने में सफल रहेगी ?
Read More: मियां बीवी नहीं थे राज़ी, पुलिस बीच में आई बनकर क़ाज़ी !
Comments (0)