शुक्रवार का दिन सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के लिए खास रहा। आरोपी सूरज को 2013 में जिया खान आत्महत्या मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। बरी होने के बाद उन्होंने घर के बाहर पैपराजी को मिठाई बांटी। इसके साथ ही, अभिनेता ने अपने हालिया पोस्ट में उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन पर विश्वास किया और उनका समर्थन किया।
Sooraj Pancholi ने अपने समर्थकों को कहा थैंक्यू
सूरज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, "हमेशा मुझे सपोर्ट करने और मुझ पर भरोसा करने वाले सभी लोगों को थैंक्यू। केवल मैं ही जानता हूं कि मैं इन सालों में काफी पीड़ा और दर्द के बावजूद टिका रहा हूं। आपका अनकंडीशनल लव, प्रेयर्स और दुआ ही मेरी एकमात्र ताकत है। मैं आपके बिना सर्वाइव नहीं कर सकता था।"

'सच्चाई की हमेशा जीत होती है'
इससे पहले सूरज ने एक और पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में सूरज ने लिखा था, "सच्चाई की हमेशा जीत होती है।गॉड इज ग्रेट।" वहीं जिया खान सुसाइड केस में बरी होने के बाद सूरज ने अपनी पहली स्टेटमेंट भी जारी की थी। उन्होंने कहा था , "इस फैसले को आने में 10 साल लगे। इस दौरान बिताया हुआ समय काफी दर्दनाक और रातों की नींद हराम करने वाला था, लेकिन आज मैंने न केवल ये केस जीता है बल्कि मैंने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास को भी वापस पा लिया है।"

Read More: सीता नवमी पर सामने आया Adipurush का Motion Poster, जानकी बनी कृति ने शेयर किया ऑडियो टीजर
Comments (0)