कपिल शर्मा (Kapil Sharma) देश के सबसे लोकप्रिय एंटरटेनर्स में से एक हैं। कपिल ने कुछ ही सालों में कॉमेडी के क्षेत्र में राज कर लिया है। कॉमेडी में तो उनका कोई जवाब नहीं है, लेकिन अब वे एक्टिंग में भी दिग्गजों को टक्कर देने आ गए हैं। कपिल (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब अभिनेता ने अपने फैंस को एक खुशखबरी सुनाई है।
1 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया है। कपिल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मानस से मिलिए। 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा।” इस खबर के जारी होते ही, फैंस फिल्म के ट्रेलर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। यूं तो कॉमेडियन ने पहले भी एक फिल्म में काम किया है, लेकिन ‘ज्विगाटो’ के लिए फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।
Meet Manas ⭐️
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 27, 2023
Trailer Out On 1st March!#ZwigatoOn17thMarch@applausesocial @nanditadas @nairsameer @deepaksegal@shahanagoswami 😇🙏 pic.twitter.com/qijKRc2IGW
फूड डिलीवरी मैन का किरदार निभाएंगे Kapil Sharma
नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में वे फूड डिलीवरी मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फूड डिलीवरी के दौरान आने वाली हर बाधा को दरकिनार कर कपिल अपना काम पूरा करते हैं। फिल्म में शहाना गोस्वामी, कपिल की पत्नी की भूमिका निभाएंगी, जो अपने पति की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है। यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विक्की डोनर की स्टोरी राइटर ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘फिल्म करने के लिए बेताब थे आयुष्मान खुराना’
Comments (0)