हिंदी सिनेमा के सबसे क़ामयाब और मशहूर गीतकार, पटकथा लेखक और डायलॉग राइटर जावेद अख्तर की लेखनी से तो हम सब वाकिफ़ हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि उनकी पहली शादी कैसे हुई थी ?
अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं आपको –
जावेद अख्तर अक्सर अपने काम को लेकर या फिर किसी बैठकी के लिए कैफ़ी आज़मी के घर जाया करते थे वहीं कैफ़ी आज़मी की बेटी शबाना आज़मी से उनकी जान-पहचान हुई जो बाद में प्यार में बदल गई और इसी वजह से उन्होंने बाद में हनी ईरानी से तलाक लेकर शबाना आज़मी से शादी कर ली !
सही ताश दिया तो शादी के लिए पास किया –
सलीम-जावेद की जोड़ी का काम अक्सर उन लोगों के लिए लर्निंग का काम करता है जो कमर्शियल राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं क्यूंकि इस जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को शोले समेत कई ऐसी फ़िल्में दी हैं जो हमेशा यादगार रहेंगी और उन्हीं में से एक है सीता और गीता जिसके सेट पर पहली बार जावेद अख्तर और हनी ईरानी ( जावेद अख्तर की पहली पत्नी ) की मुलाक़ात हुई थी !दरअसल सीता और गीता फिल्म भी जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखी थी, जिसमें हनी ईरानी भी किसी काम को लेकर जुडी हुई थीं, फिल्म के सेट पर जब खाली समय में जावेद अख्तर और सलीम खान ताश के पत्ते खेल रहे थे तो हनी ईरानी भी उनके साथ बैठी थीं !
लगातार हार रहे जावेद अख्तर अपने पत्तों से खुश नहीं थे तभी हनी ईरानी ने जावेद अख्तर से कहा कि मैं आपको अच्छे पत्ते निकाल कर दे सकती हूं, तभी जावेद अख्तर ने हनी ईरानी से कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा ! अगली चाल में जब पत्ते बांटे गये तो हनी ईरानी ने जावेद अख्तर को पत्ते निकाल कर दिए जोकि उनके लिए अच्छे साबित हुए ! और इस तरह से शुरू हुआ ये रिश्ता बाद में शादी में बदल गया !बाद में शबाना आज़मी से नजदीकी के कारण टूट गया रिश्ता –
Read More: ‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
Comments (0)