कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपने बयानों के वजह से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे सोशल मीडिया में उनके चर्चे शुरु हो गए हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर एक मीम शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि, "हम्म दोनों को सेम बीमारी है। बिल्कुल दोनों की दोस्ती हो सकती है।" कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई। जिसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली स्थित ऑफिस के बाहर कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दलाई लामा के वीडियो पर Kangana Ranaut का रिएक्शन
दलाई लामा का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक बच्ची से कह रहे थे की वह उनको किस करे। जिसके बाद इस पर काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि, बाद में दलाई लामा ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। लेकिन तब तक उनके इस वीडियो पर कई मीम्स बन चुके थे। जिसमें से एक मीम में लोगों ने उस बच्ची की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्लेस कर दिया था।
इसपर एक्ट्रेस कंगना ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया और लिखा की, "हम्म, दोनों को सेम बीमारी है। बिल्कुल दोनों की दोस्ती हो सकती है।" इस बात पर कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते कंगना ने एक वीडियो शेयर कर अपनी सफाई पेश की है।
कंगना ने शेयर किया वीडियो
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "बुद्धिस्ट विचारधारा के ग्रुप के कुछ लोगों ने मेरे पाली स्थित ऑफिस के बाहर धरना दिया है। मैंने जो मीम शेयर किया था, उससे मैं किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं पहुंचाना चाहती थी। वह एक हार्मलेस मजाक था, मेरे मन में किसी के लिए भी कुछ भी खराब नहीं है। इतनी गर्मी में आप लोग खड़े ना हों, घर जाइए और आराम करिए।"

Written By: Deepika Pandey
Read More: TMKOC के मेकर्स और Shailesh Lodha के बीच बढ़ी तकरार, मामला पहुंचा कोर्ट
Comments (0)