Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) कई दिनों से लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों के जल्द शादी करने के रूमर्स छाए हुए है> वहीं इन सबके बीच परिणीति के प्रमोशनल इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ (2019) के प्रमोशन के दौरान के वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति कहती नजर आ रही हैं कि वे किसी पॉलिटिशयन से शादी नहीं करेंगी।
वायरल हो रहा परिणीति का थ्रो बैक वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में इंटरव्यू के दौरान रैपिड-फायर सेशन में परिणीति से पूछा गया था कि वह किसी सेलेब्रिटी का नाम बताएं जिससे वह शादी करना चाहेंगी। सबसे पहले परिणीति ने अपने अंदाज में ब्रैड पिट का नाम लिया। फिर जब होस्ट ने कहा कि किसी पॉलिटिशियन से शादी करने पर क्या कहना है तो एक्ट्रेस ने फौरन कहा था, "प्रॉब्लम ये है कि मैं किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती, बहुत सारे अच्छे ऑप्शन हैं लेकिन मैं कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती।"
लाइफ पार्टनर में चाहिए ये 3 क्वालिटी
परिणीति को अपने लाइफ पार्टनर में तीन जरूरी क्वालिटी बताने के लिए भी कहा गया था। इस पर एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा था, "उसे फनी होना चाहिए। रियली में गुड स्मेल आनी चाहिए और उसे मेरी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।"
मुंबई में स्पोट किए गए थे परिणीति और राघव
बता दें कि रविवार को परिणीति और राघव मुंबई लौटे थे और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। परिणीति इस दौरान ब्लैक कलर की टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस में नजर आई थीं जिसके साथ उन्होने व्हाइट शूट और चश्मा पेयर किया था। वहीं राघव ने जींस के साथ खाकी शर्ट पहन रखी थी। कार की ओर चलते हुए, इस जोड़ी ने पैपराज़ी को भी नोटिस किया लेकिन वे चुप रहे।
हार्डी संधू ने किया था रिश्ता कंफर्म
इससे पहले सिंगर एक्टर हार्डी संधू ने डीएनए को दिए इंटरव्यू के दौरान परिणीति और राघव चड्ढा के रिश्ते पर मुहर लगा दी थी। हार्डी ने कहा था कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं और उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई भी दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी ट्वीट कर परिणीति और राघव को उनकी यूनियन के लिए बधाई दी थी।
Read More- NMACC इवेंट में इमोशनल हुए Deepika-Ranveer, प्रोग्राम को लेकर कही ये बात
Comments (0)