Hina khan hot pics : इंडियन टेलिविजन शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुई हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने Instagram अकाउंट (@realhinakhan) पर हाल ही में अपनी कुच्छ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। हिना का ये गॉर्जियस लुक देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड दिखें। आपको बता दें की हिना खान ने यह लुक एक शादी में शरीक होने के लिए चुना था।
हिना हर बार अपने लुक्स की वजह से तारीफें बटोरती रहती हैं और इस बार भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उनके इस लुक्स की फैन्स जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। हिना ने ये लुक अपने मैनेजर की शादी के लिए चुना था।
कैसा रहा हिना का लुक
उन्होंने लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर की साड़ी पहनी थी जिसमे लाइट कलर (Light Color) के फूलों का प्रिंट बना हुआ था, वहीँ साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर स्टोन वर्क (Silver Stone Work) था। अपनी साड़ी के साथ ही उन्होंने मैचिंग ब्लाउज भी पहन रखा था जो उनके ऑउटफिट को क्लासी लुक दे रहा था। हिना ने अपनी ड्रेस के साथ कुंदन के चोकर नेकपीस और हाथों में मैचिंग कलर की चूड़ी पहन रखी थी।
वहीं अगर हिना के मेकअप की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो (Smoky Eye Shadow) के साथ विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner) और काजल लगा रखा था जिसपर ब्राउन लिपकलर और बीमिंग हाईलाइटर ने उनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा रखा था। Read more- Manoj Tiwari Daughter: एंजल को अस्पताल से घर लाए मनोज तिवारी, ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
Comments (0)