शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐक्टर फिल्म में अपने अब तक के सबसे अलग रूप में दिखाई दिए हैं। 57 साल की उम्र में किंग खान (Shah Rukh Khan) ने 'पठान' के लिए एक सिक्स पैक बनाए और फिल्म में अपनी ऐक्टिंग से सभी को चकित कर दिया। लेकिन अब हाल ही में एक यूजर ने किंग खान को FIR की धमकी दी है।
फैन से मिली किंग खान को धमकी
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने विश्व भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के एक दिन पहले के कलेक्शन को लेकर भी चर्चा हो रही थी। पठान की हालिया सफलता से खुश शाह रुख (Shah Rukh Khan) ने अपने फैंस से बातचीत की। ट्विटर पर, ऐक्टर ने आस्क मी (Ask Me) सेशन भी किया। उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच शाह रुख से खफा एक फैन ने उनके खिलाफ FIR करने की धमकी दे डाली।
दरअसल, पठान में शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स देखने के बाद फैन स्टार से भड़क गया। फैन के मुताबिक, शाहरुख खान 57 साल की उम्र में इतनी शानदार बॉडी बनाने का झूठ बोल रहे हैं। फैन ने कहा, "खान साब मैं आपके खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है।''
Shah Rukh Khan ने दिया मजेदार जवाब
ट्विटर पर खुद के खिलाफ इस धमकी को देख शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी हैरान रह गए। लेकिन सुपरस्टार ने इसका बेहद मजेदार जवाब दिया। एफआईआर की धमकी पर रिएक्ट करते हुए शाह रुख खान ने कहा, ''प्लीज मत करो यार। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैं आपको सच्चाई बतात हूं…यही कारण है कि मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।''
Please mat karo yaar. Theek hai main hi maan jaata hoon I am 30 years old. There I have now told you the truth..and that’s why, even my next film is called Jawan https://t.co/rIH1lnsAWm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
सोनू निगम के साथ कॉन्सर्ट में हुई हाथापाई, उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर केस दर्ज
Comments (0)