Entertainment: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों (The Kerala Story) में रिलीज किया गया। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो अदा शर्मा स्टारर फिल्म पहले ही 'किसी का भाई, किसी की जान' को धूल चटा चुकी है और अब वर्ल्डवाइड भी सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में पछाड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है।
40 से ज्यादा देशों में हो चुकी है रिलीज
देशभर में अपनी सफलता का डंका बजा चुकी 'द केरल स्टोरी' को सेकंड हफ्ते में 40 से ज्यादा देशो में रिलीज किया गया। हालांकि, यूके में सर्टिफिकेशन न मिलने की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अन्य जगहों पर जहां इस फिल्म को रिलीज किया गया, वह इसने सिर्फ तारीफ बटोरी।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 136.74 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) ने दुनियाभर में 164 करोड़ के करीब का बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की वर्ल्डवाइड कमाई 21 दिनों के बाद लगभग 182 करोड़ के आसपास हुई है। जिस रफ्तार से 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड भी किसी का भाई किसी की जान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'पोन्नियिन सेल्वन-2' को टक्कर देगी।
यूपी और एमपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) की हर दिन के साथ कमाई बढ़ रही है। इस फिल्म ने 10वें दिन दिन रविवार को सिंगल डे बॉक्स ऑफिस पर लगभग 23.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 161 का रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है, इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी ये फिल्म टैक्स फ्री है। सेंसर बोर्ड के पास करने के बाद फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन करने पर बॉलीवुड सितारे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
Read More- जबरदस्त है Zara Hatke Zara Bachke फिल्म का ट्रेलर, विक्की कौशल-सारा अली खान ने पार की रोमांस की हदें
Comments (0)