आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था लेकिन मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग ट्रेलर से पहले ही रिलीज कर दिया था।
7 साल बाद करण का कमबैक
करण जौहर द्वारा निदेसित इस फिल्म में आपको 7 साल बाद बतौर निर्देषक करण जौहर का कमबैक देखने को मिलेगा। करण जौहर ने अपनी क्लासिक स्टाइल में रणबीर और आलिया के बीच की केमिस्ट्री को बड़े ही खूबसूरत ढंग से दर्शाया है। फिल्म के ट्रेलर में रानी (आलिया भट्ट) बंगाली बाला के रूप में नजर आएंगी। वहीं रॉकी (रणवीर सिंह) मस्त मौला पंजाबी मुंडे की भूमिका अदा कर रहे हैं। एकदम ऑपोजिट बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले रॉकी और रानी एक दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं। और फिर इस तरह से शुरू होती है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। जहां दोनों शादी करने के लिए एक दूसरे के घर वालों को मनाने की कवायद में लग जाते हैं। इस फिल्म में आपको सभी चीज दिखाई देंगी जो एक बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर में होती हैं।
मिल रहे मिक्स्ड रिएक्शन
फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को मिक्सड मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग करण पर एक ही टाइप की फिल्म बनाने का आरोप लगा रहे है। लोगों का कहना है कि करण की हर पिक्चर में एक ही तरह की स्टोरी को अलग अलग तरीके से परोसा जाता है।
28 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 28 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबानी आजमी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
Read More: SCO Summit 2023: पीएम मोदी ने की एससीओ सम्मेलन की मेजबानी, बिना नाम लिए पड़ोसी मुल्कों पर साधा निशाना
Comments (0)