Entertainment: सनी लियोनी (Sunny Leone) आज बॉलीवुड सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। एक्ट्रेस भी कभी अपने अभिनय तो कभी अपने फैशन से फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का कांस में हुआ प्रीमियर
हाल ही में सारा अली खान और मौनी रॉय के साथ-साथ बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। दरअसल सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ। इस फिल्म के साथ-साथ एक्ट्रेस ने अपने रेड कारपेट लुक से भी फैंस को अवाक छोड़ दिया।
बॉडीकॉन ड्रेस में कराया फोटोशूट
सनी लियोनी का कांस में फोटोशूट (Sunny Leone) देखकर पहले ही फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे, लेकिन जब वह रेड कारपेट पर उतरीं तो हर किसी की निगाहें बस एक्ट्रेस पर थम गईं। उन्होंने 'कैनेडी' के निर्देशक अनुराग कश्यप और अपने को-स्टार राहुल भट्ट के साथ कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरीं। उन्होंने जहां पहले दिन ग्रीन गाउन और दूसरे दिन बॉडीकॉन ड्रेस में फोटोशूट करवाया, तो वहीं रेड कारपेट के लिए सनी लियोनी ने पिंक रंग का ट्रेल गाउन चुना। थाई हाई स्लिट गाउन में सनी बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। बालों में बन, मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस की रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी बेहतरीन बना रही थी। सनी लियोनी की प्यारी सी मुस्कान ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
किलर पोज से उड़ाए लोगों के होश
सनी लियोनी ने जितनी कांफिडेंटली (Sunny Leone) अपनी ड्रेस रेड कारपेट पर कैरी की, सोशल मीडिया पर उसकी खूब सराहना हो रही है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "पहली पिक्चर में जो लुक है वह बहुत ही शानदार है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या शानदार मोमेंट है ये आपके लिए सनी मैम"।
अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत ही शानदार और फिट एक्ट्रेस हैं सनी लियोनी"। फैंस उनकी (Sunny Leone) पोस्ट पर लाइक के साथ-साथ हार्ट वाले और फायर वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2023 में सनी लियोनी ने अपने रेड कारपेट पर डेब्यू लुक से ही फैंस का दिल जीत लिया है, लोग उनके लुक को अब तक का सबसे शानदार लुक बता रहे हैं।
Written By- Payal Trivedi
Comments (0)