बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (askkangana) एक बार फिर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। आपको बता दें कि, कंगना ने हाल में अपने फैंस के लिए askkangana सेशन होस्ट किया। जिसमें वो ओपन प्लेटफॉर्म के जरिए सवालों के जवाब देती नजर आईं।
#askkangana ओपन प्लेटफॉर्म पर कंगना रनौत ने राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बात की
ओपन प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलती नजर आईं। एक फैन ने जब एक्ट्रेस से कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर सवाल किया तो कंगना ने उसका भी बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। वैसे कंगना हमेशा ही अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। अक्सर उन्हें विवादों में ही घिरे देखा जाता है।
राहुल गांधी पर किए सवाल पर कंगना ने ये दिया जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस ट्विटर सेशन में जब एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि, जब आप किसी को कांग्रेस और राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए सुनती हैं तो आपको क्या ख्याल आता है ? इस सवाल को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस कंगना ने अपने ही अंदाज में 'अले अले…सो स्वीट' कहकर बात को हंसी में टाल दिया। ऐसा कर के कंगना कांग्रेस पार्टी पर कोई भी बिना जवाब दिए बच निकलीं।
राजनीति में आने पर ये बोली कंगना
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने राजनीति में आने वाले सवाल पर अपना जवाब देते हुए कहा कि, मैं अभी इस विषय पर कुछ नहीं कह सकती। फिलहाल कलाकार के तौर पर ही ज्यादा काम करना चाहती हूं। आगे एक्ट्रेस ने अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि, मेरा साहस ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मेरी कोई कमजोरी नहीं है, लेकिन मेरा गुस्सा नेगेटिव पॉइंट जरूर हैं।
मैं अपने कर्मों का फल काटते हुए देखती हूं
जब एक फैंस ने एक्ट्रेस से संजय राउत और उद्धव ठाकरे से जुड़े सवाल किया तो इस का उन्होंने जवाब दिया कि, दूसरों का सर्वनाश देखकर कभी भी अपने आप को सही नहीं मानना चाहिए। नीच, दयनीय लोगों को ऐसा लगता है, मैं इस प्रकार की इंसान नहीं हूं, आगे कंगना ने कहा कि, मैं अपने कर्मों का फल काटते हुए देखती हूं। वहीं दूसरी ओर मैं अपनी भावनाओं को ध्यान में रखकर देखती और चिंतन करती हूं।
ये भी पढ़ें - Kamal Mitra : बीजेपी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए शुरु करेगी कमल मित्र कार्यक्रम
Comments (0)