शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रेड चिलीज ने जवान का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक वॉकी टॉकी रखा हुआ है और उस पर लिखा है "अनाउंसमेंट कमिंग सून"। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए रेड चिलीज ने लिखा स्टे ट्यून्ड।
7 दिसंबर को होगी रिलीज
एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें शाहरुख खान एक बेहद ही अलग अंदाज में नजर आएंगे, दरअसल शाहरुख जवान में डबल रोल निभा रहे है। शाहरुख खान के अलावा नयनतारा विजय सेतुपति और सनाया मल्होत्रा भी फिल्म में मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
2023 शाहरुख के लिए है बेहद खास
लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर लौटे शाहरुख खान के लिए साल 2023 किसी सपने से कम नहीं है। इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, और शाहरुख के इस कमबैक ने बता दिया की किंग खान का जलवा अभी भी बरकरार है। अब देखना यह होगा कि क्या पठान की तरह जवान भी बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर उतर पाएगी।
Read More: “मैं इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हूं : अरशद वारसी !
Comments (0)