Entertainment: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के दीवानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री (Stree 2) को फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था। इस फिल्म के बाद कई हॉरर कॉमेडी फिल्में बन चुकी हैं। हालांकि फैंस के दिल में अभी भी वही ‘स्त्री’ (Stree) बसी हुई है। अब खबर सामने आ रही है कि वो स्त्री एक बार फिर सिनेमाघरों में लौटने वाली है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि स्त्री 2 (Stree 2 Release Date) की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब फैंस का इंतजार और भी बढ़ गया है। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि स्त्री 2 इसी साल रिलीज हो सकती हैं, हालांकि इसकी ऑफिशियल डेट अगले साल की है। जिससे फैंस का इंतजार और भी लम्बा हो गया है।
जारी हुई भेड़िया 2 की रिलीज डेट
बीते साल रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सैनॉन की फिल्म ‘भेड़िया’ को भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब वरुण धवन स्टारर भेड़िया 2 की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है।
100 से ज्यादा अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस
राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बीते दिन जियो सिनेमा का एक बड़ा इवेंट आयोजित किया गया है, जहां 100 से ज्यादा अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है। जिसके साथ ही Stree 2 और भेड़िया 2 जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 'स्त्री' अगले साल वापस लौट रही है। 31 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली स्त्री 2 को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही वरुण धवन ने भेड़ियो पार्ट 2 की रिलीज डेट बताते हुए जानकारी दी है कि फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।
ये होगी स्टारकास्ट
बता दें कि Stree 2 की रिलीज डेट सामने आने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी पुरानी स्टारकास्ट के साथ ही बनने वाला है, फिल्म की शूटिंग को लेकर भी जल्द ही अपडेट सामने आ सकता है।
Comments (0)