11 अगस्त को फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज़ होने वाली है जोकि काफी चर्चा में भी है, और इसके प्रमोशन में भी फिल्म की टीम कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिसके लिए सनी देओल और अमीषा पटेल भी आए दिन मीडिया से बात कर रहे हैं जिसमें से कोई ना कोई बात सुर्ख़ियों की वजह बन ही जाती है !
इसी इंटरव्यू में जब उनसे उनके पिता और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे धर्मेन्द्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज मैं जो भी कर रहा हूं वो अपने पिता की बदौलत ही कर रहा हूं और उन्होंने एक पिता होने के नाते जो किया, मैं भी एक पिता के तौर पर करना चाहूंगा और शायद हर पिता ऐसा ही करना चाहेगा !
मीडिया से बात करते समय सनी देओल से पूछा गया नेपोटिज्म पर सवाल –
‘गदर 2’ के प्रमोशन में लगे सनी देओल आजकल मीडिया से खूब बात-चीत कर रहे हैं और इसी दौरान जब पत्रकार ने सनी देओल से पूछा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में एक चीज़ को लेकर खूब बयान आते हैं और वो है नेपोटिज्म, आप इस बारे में क्या सोचते हैं ?इस सवाल का जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि शब्द के लोग क्या मायनें निकालते हैं लेकिन एक बाप होने के तौर पर अपने बेटे-बेटी के लिए कुछ करना कैसे गलत है ?
जो लोग इस बारे में बात करते हैं उन्हें ये समझना चाहिए कि इंसान अपनी फेमिली के लिए ही करता है जो करता है और फिर अगर वो उस पोजीशन में है कि उनके लिए कुछ कर सकता है तो इसमें गलत क्या है ?पिता धर्मेन्द्र को लेकर भी कही ये बात –
इसी इंटरव्यू में जब उनसे उनके पिता और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे धर्मेन्द्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज मैं जो भी कर रहा हूं वो अपने पिता की बदौलत ही कर रहा हूं और उन्होंने एक पिता होने के नाते जो किया, मैं भी एक पिता के तौर पर करना चाहूंगा और शायद हर पिता ऐसा ही करना चाहेगा !
Read More: ‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
Comments (0)