Entertainment: 76वें कान फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes 2023) का आगाज हो चुका है। मंगलवार फ्रेंच रिवेरा में लगे रेड कारपेट पर सितारों ने अपना जलवा दिखाया। इस दौरान हॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं ने भी अपनी खूबसूरती के जलवे दिखाई। पहले दिन कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान ने डेब्यू किया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का कान लुक वायरल हो रहा है।
देसी लुक में नजर आई सारा अली खान
विदेशी रेड कारपेट पर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया लहंगा पहना। सारा आइवरी क्रीम कलर के लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसके साथ उन्हें सर पर दुपट्टा भी कैरी किया है।
थाई हाई स्लिट गाउन में दिखी ईशा गुप्ता
गॉर्जियस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने पहले कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2023) के लिए डिजाइनर निकोलस जेबरान के व्हाइट कलर थाई हाई स्लिट गाउन को चुना। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में एलिगेंट और क्लासी लुक को फ्लॉन्ट किया। गाउन की सबसे बड़ी खासियत इसकी नेकलाइन है, जिसे फ्लोरल टच देकर पूरा किया गया है।
इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का होगा डेब्यू
इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, मृणाल ठाकुर और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी रेड कार्पेट वॉक करेंगी। ईशा गुप्ता के साथ ही यह इन एक्ट्रेस का भी पहला कान फिल्म फेस्टिवल होगा।
11 दिन तक चलेगा फेस्टिवल
16 मई से 27 मई तक (Cannes 2023) चलने वाला है। इस दौरान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां शिरकत करेंगी। कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी।
Read More- 76th Cannes Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल का काउंटडाउन शुरू, टिकट की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Comments (0)