बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। राखी ने 5 फरवरी, 2023 को आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, मारपीट और अन्य अपराधों के गंभीर आरोप लगाए थे। इन दावों के बाद आदिल को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया। आदिल की पुलिस हिरासत 20 फरवरी को खत्म होने वाली थी। आदिल को इस बार कोर्ट ने जेल भेज दिया है। राखी (Rakhi Sawant) ने अब आरोप लगाया है कि उनके कोर्ट जाने पर आदिल ने उन्हें कोर्ट रूम के अंदर धमकी दी।
आदिल ने दी Rakhi Sawant को धमकी
कोर्ट से बाहर आते ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया को बताया कि ‘आदिल मुझे कोर्ट के अंदर एटिट्यूड दिखा रहे थे। उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैं जेल में बहुत बड़े-बड़े डॉन से मिला हूं। सोच लो अब मैं तुम्हारा क्या हाल करूंगा। राखी सावंत ने आगे कहा कि मैंने अपने वकील को बताया है कि वह मुझे धमकी दे रहा है। राखी ने कहा कि आदिल ने उनसे गुस्से में कहा कि मैं बर्तन धो रहा हूं। लोगों के लिए चाय बना रहा हूं, पैर दबा रहा हूं। ऐसे केस में मारते पीटते भी हैं। मेरे साथ जेल में बुरा हो रहा है। इससे बुरा आखिर क्या हो सकता है। मुझे बाहर आने दे मैं तुझे फिर देख लूंगा।’
आदिल के वकील ने दी केस की अपडेट
आदिल दुर्रानी खान के वकील ने मीडिया से बात करते हुए मामले पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि आदिल को पुलिस हिरासत से अदालत की हिरासत में भेज दिया गया है। उन पर राखी (Rakhi Sawant) द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। पुलिस उन्हें जल्द ही मैसूर भी ले जा सकती है। मैसूर में आदिल खान पर रेप का आरोप भी लगा है।
शादीशुदा महेश पहली ही नजर में लारा को दे बैठे थे अपना दिल, ऐसे हुई पहली मुलाकात
Comments (0)