बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई, जिसे समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं अभिनेत्री अब अपनी अगली फिल्म 'तेजस' की रिलीज की भी तैयारी कर रही हैं। कंगना रणौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तेजस' अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, अब फिल्म के टीजर पर अपडेट सामने आया है।
कंगना रनौत ने खुद फैंस के साथ टीजर साझा किया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में चल रही हैं। अब 2 सितंबर को मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। सोशल मीडिया के जरिए अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुद फैंस के साथ टीजर साझा किया है। आपको बता दें कि, वीडियो में वो एक एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आ रही हैं। उनका किरदार काफी दमदार लग रहा है।
भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं
अभिनेत्री कंगना रनौत की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर तो दमदार लग ही रहा है, उसके साथ ही इसमें कंगना रनौत का असरदार डायलॉग भी है। कंगना रनौत कहती हैं कि, भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। तेजस फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूब को एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
Comments (0)