हाल ही में ‘ग़दर 2’ की शूटिंग ख़त्म होने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर ट्वीट करके कई आरोप लगाये हैं जिनमें कहा गया है कि अनिल शर्मा ने अपने होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘ग़दर 2’ की शूटिंग के दौरान कई पेमेंट्स नहीं किये जिससे वर्कर्स को काफी दिक्कत हुई है!
क्या कहा अमीषा पटेल ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बारे में ?
‘ग़दर : एक प्रेम कथा’ का सीक्वल आने वाला है जिसमें अपनी मूल कहानी से 20 साल आगे की कहानी कहने की बात कही जा रही है और दर्शकों को भी बेसब्री से इंतज़ार है फिर से तारा सिंह और सकीना की कहानी में प्रवेश करने के लिए, लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्ख़ियों में आ गयी है और कंट्रोवर्सी किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर पूरे पेमेंट्स न करने का आरोप लगाते हए कहा कि फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि फिल्म अनिल शर्मा के अपने होम प्रोडक्शन में बनाई जा रही थी लेकिन फिल्म से जुड़े तमाम लोग जैसे मेकअप आर्टिस्ट, डिजाइनर और न जाने कितने वर्कर्स को प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें उनकी सैलरी तक नहीं दी जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसी क्रम में अमीषा ने आगे बताया कि प्रोडक्शन ने चंडीगढ़ में भी शूटिंग के दौरान ट्रेवल और खाने के बिल का भी भुगतान नहीं किया था!
अमीषा के इस तरह से अपनी ही फिल्म के बारे में विवाद पैदा करने पर बोले इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग
अमीषा पटेल के इस तरह से फिल्म के डायरेक्टर पर आरोप लगाने पर फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि ‘ग़दर 2’ में कहानी मुख्यता पिता-पुत्र के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें अमीषा का स्क्रीन समय फिल्म में नई एक्ट्रेस से भी कम है इसलिए लाइमलाइट के कम होने की वजह से अमीषा अपनी नाराज़गी प्रोडक्शन और डायरेक्टर अनिल शर्मा पर आरोप लगाकर ज़ाहिर कर रही हैं और वो फिल्म मैं अपने किरदार से भी संतुष्ट नहीं हैं लेकिन अगर उनका व्यबहार ऐसा ही रहा तो आगे उन्हें काम मिलने में भी दिक्कत आ सकती है!
Comments (0)