11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ‘गदर 2’ के प्रमोशन के लिए मीडिया के माइक को फेस कर रहे अमीषा पटेल और सनी देओल को मीडिया के सभी सवालों का सामना करना पड़ रहा है और उसी क्रम में मीडिया ने सनी देओल से सीमा हैदर के बारे में पूछ लिया तो जिस पर सनी देओल ने जवाब दिया है –
जब सीमा हैदर के बारे में पूछ लिया सनी देओल से –
पिछले लगभग एक महीने से मीडिया तमाम ज़रूरी मुद्दों को छोड़कर, बेहद ग़ैरज़रूरी मुद्दे जैसे सचिन-सीमा और अंजू के नाम से सुर्खियां रंग रही है और इसी के चलते किसी भी कार्यक्रम में इन सवालों को रखने से अपनी खबर को ट्रेंडिंग में डाल देते हैं !ऐसा ही कुछ हुआ जब ‘गदर 2’ की टीम प्रमोशन करने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी वहीं मीडिया द्वारा फिल्म से इतर सीमा हैदर और अंजू के बारे में भी पूछ लिया गया जिस पर सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा कि आज कल तकनीक बहुत आगे बढ़ चुकी है जिसके जरिए आप दुनियां के किसी भी हिस्से से दूसरे हिस्से में बैठे लोगों से मिल सकते हैं उनसे बात कर सकते हैं और यहां तक कि उन्हें देख सकते हैं इसलिए किसी रिश्ते के बनने के लिए आज किसी बिचौलिए की ज़रुरत नहीं है !
आगे क्या बोले सनी देओल ?
अपने जवाब में आगे सनी देओल ने कहा कि किसी के लिए कोई एक देश छोड़कर दूसरे देश चला जाए या कोई अपना देश छोड़कर यहां आ जाए ऐसा तो होता रहेगा क्यूंकि जब लोग एक दूसरे को चाहने लगते हैं तो वो तो पास में ही रहना चाहेंगे ना, दूर क्यों रहना चाहेंगे ?
और रही बात बॉर्डर क्रॉस करने की तो जब तक लोग प्यार करते रहेंगे ऐसा होता रहेगा और ऐसा करना गलत है या सही ये हमें उन लोगों पर छोड़ देना चाहिए !
Read More: ‘लैला’ के लिए सिर्फ मजनू ही नहीं रोया, महाराज रणजीत सिंह भी रोए थे, जानना चाहो तो खबर पढ़ लो !
Comments (0)