Salman Khan Injured: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद अब अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं। अब उन्होंने फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसे देखने के बाद फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। सलमान खान ने बताया कि वह 'टाइगर 3' के सेट पर घायल हो गए हैं।
'टाइगर 3' के सेट पर हुए घायल
सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म टाइगर 3 के सेट की अपनी एक लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है। जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। लेकिन उनके लेफ्ट कंधे पर पेन रिलीविंग पैच लगा हुआ नजर आ रहा है। सलमान ने कैप्शन में बताया कि उनके कंधे पर चोट कैसे लगी। उन्होंने लिखा, 'जब आपको लगता है कि आपने दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डम्बल उठा के दिखाओ। #टाइगर जख्मी है (Salman Khan Injured)। टाइगर 3।'
सलमान खान के फैंस हुए परेशान
फोटो में सलमान खान की ये हालत देखकर फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। एक्टर के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गेट वेल सून'। दूसरे ने कमेंट किया 'अपना ख्याल रखिए'। वहीं एक और फैन ने लिखा, शिकार करने के लिए जल्दी ठीक हो जाओ टाइगर। एक अन्य फैन ने लिखा, 'जख्मी टाइगर और भी खतरनाक होता है।'
Read More: Tarak Mehta.. के ‘भिड़े’ ने लिया मेकर्स का पक्ष, Jenifer ने एक्टर पर निकाली भड़ास
Comments (0)