Yash 19 - “केजीएफ 2” के बाद से ही फैंस साउथ के एक्टर यश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दे रहें हैं। काफी इंतजार के बाद यश ने मलयालम सिनेमा की डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ एक फिल्म साइन की है।
“रॉकी भाई सिन्स 1987” के फैंस एक बार फिर उनका बड़े पर्दे पर दिखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान यश ने अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट किया है जिसे वे मलयालम की डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ श्रीलंका में शूट करेंगे। कन्नड़ और हिंदी सिनेमा को “केजीएफ” और “केजीएफ 2” जैसी फिल्में देने के बाद अब यश जानी-मानी डायरेक्टर गीतू मोहनदास की फिल्म में नजर आएंगे।
यश ने किया फिल्म का अनाउंसमेंट
आपको बता दें कि 23 मार्च को यश ने अपने एक पोस्ट में अपने अगले प्रोजेक्ट की वीडियो डाली है जिसका उन्होंने कैप्शन में नाम “राइज अप बेबी” बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि “मैं कुछ बड़ा अनाउंस करने जा रहा हूं, मुझे थोड़ा समय और चाहिए।“ इस सब में फैंस अब टकटकी लगाकर यश के प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। यश को “रामायण” और “ब्रह्मास्त्र” जैसी फिल्में भी ऑफर की गई थी।
फैंस ने फिल्म को दिया “Yash19” नाम
रिपोर्ट्स की माने तो फैंस ने यश की अगली फिल्म को “Yash19” नाम दिया है। यश और गीतू मोहनदास के पिछले साल के कोलेबोरेशन को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के कंसेप्ट को भी पसंद किया जा रहा और इस फिल्म को काफी दमदार बताया जा रहा है।
यश से फैंस की उम्मीदें बढ़ी
यश के स्वैग और स्टाइल की जनता बड़ी फैन है। उनका फैनबेस बढ़ता जा रहा है। ब्लॉकबस्टर फिल्म "केजीएफ" के बाद से यश से जनता की उम्मीदें और बढ़ गई हैं और अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार हैं।
ये भी पढ़े- Dunki: पठान के बाद अब डंकी में नजर आएंगे बादशाह, आर्मी ऑफिसर की निभाएंगे भूमिकाhttps://ind24.tv/dunki-after-pathan-now-badshah-will-be-seen-in-dunki-will-play-the-role-of-an-army-officer/
Comments (0)