'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज भी कश्मीरी पंडितों के साथ घटी हुई दर्दनाक घटनाओं की कहानी है। जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है। ये वेब सीरीज एक डाक्यूमेंट्री स्टाइल में है जिसमें कश्मीरी पंडित कम्युनिटी के कई लोग इसमें अपनी आपबीती बता रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री की वेब सीरीज
विवेक अग्निहोत्री की वेब सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई हिंसा की कहानी है। हांलाकि, विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' में ये काहानी दिखा चुके है। लेकिन अब इसी टॉपिक पर विवेक अग्निहोत्री एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। जिसके ट्रेलर में विवेक ने दावा किया है कि कश्मीरी पंडितों की कहानी पर बनी ये वेब सीरीज उनके फिल्म से भी ज्यादा मन झंझोर देने वाली होगी। ये वेब सीरीज कश्मीर 90s के दौर में कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुई हिंसा की घटनाओं को और डिटेल्स में दिखाती नजर आ रही है।'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' का ट्रेलर रिलीज
'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक फिक्शनल ड्रामा स्टाइल में नहीं चलने वाली। क्योंकि विवेक अग्निहोत्री जो 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई थी। वह केवल ढाई घंटे की थी। उसमें किरदारों के माध्यम से कहानी दिखाई गई थी। लेकिन इस वेब सीरीज में रियल न्यूज के फुटेज और 90s की शुरुआत में, घाटी में इस घटना का दंश झेल चुके रियल लोगों का इंटरव्यू हैं।Written By: DEEPIKA PANDEY
Read More: इस बार वीकेंड का मजा दोगुना, OTT पर देख सकते हैं कई फिल्में और वेब सीरीज
Comments (0)