अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का आज 66 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि, सतीश, (Satish Kaushik) तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। हालांकि, अभी तक सतीश के निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है। बॉलीवुड की कई हस्तीयों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुम्बई स्थित आवास पर उनका अंतिम संस्कार होगा
जानकारी के अनुसार, अभिनेता सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम
अभिनेता अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, जानता हूं, मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!
शानदार मित्र खो दिया : सुभाष घई
फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ”यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया – एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा. एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त. हमें इतनी जल्दी छोड़ गए।
कंगना रनौत ने शोक व्यक्त किया
सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।
ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Politics: BJP छोड़ने के बाद सीटीआर निर्मल कुमार बोले- ‘किसी ने मुझे धोखा नहीं दिया, यह मेरा फैसला है।’
Comments (0)