Adipurush Poster: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म "आदीपुरुष" का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब काफी समय बाद "आदिपुरुष" का नया पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिछले साल प्रभास स्टारर फिल्म "आदिपुरुष" का विरोध किया गया था जिसके बाद उसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।
भगवान राम का किरदार निभाएंगे प्रभास
प्रभास ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' का एक नया पोस्टर (Adipurush Poster) और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है। इस फिल्म में प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया जाएगा। नए पोस्टर में मां सीता का किरदार निभाने वाली कृति सेनन प्रभास के पास एक सिम्पल साड़ी और शॉल ओढ़ें नजर आ रही हैं। इसके अलावा धनुष बाण लेकर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सनी सिंह इस लुक में शानदार लग रहे हैं। इस नए पोस्टर में हनुमान भी हैं।
'आदीपुरुष' के नए पोस्टर ने मचाई धूम
प्रभास ने आज इस पोस्टर को जारी करके अपने फैंस को रामनवमी की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर आते ही इस पोस्टर ने धूम मचा दी है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, 'मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम'। इस पावन अवसर पर प्रभास की इस फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुई शिकायत, नेकलेस बना विवाद का कारण
Comments (0)